कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी बधाई ।
लोहाघाट निवासी अनिल चन्द्र पुनेठा ने आंध्र प्रदेश सरकार में सतर्कता आयुक्त पद का कार्यभार 30 अक्टूबर को ग्रहण कर लिया है। यह पद आंध्र प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव के पद के समकक्ष है।
1984 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी श्री पुनेठा आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद जनवरी 2022 में उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त बने थे ।
उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त रहते हुए इस विभाग को नए आयाम व मुकाम में पहुंचाने का प्रयास किया था। अपनी ईमानदारी व विशिष्ट कार्यसंस्कृति वाले श्री पुनेठा जिस पद पर भी रहे हैं, वहां उन्होंने अपनी पहचान छोड़ी है।
आंध्र प्रदेश स्टेट विजिलेंस के पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री पुनेठा ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से शिष्टाचार भेंट की ।
अनिल चन्द्र पुनेठा को आंध्र प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड के कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है ।
अनिल पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट में ही हुई । जबकि इंटरमीडिएट उन्होंने हरिद्वार व स्नातक मुजफ्फरनगर से किया । उन्होंने दिल्ली विश्व विद्यालय से वकालत की डिग्री हासिल करने के बाद आई ए एस की तैयारी की । वे 1984 बैच के आई ए एस हैं ।