नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा डी एस ए बास्केटबॉल ग्राउंड में हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन किया गया । जिसमें मीनाक्षी आर्या डांडिया क्वीन चुनी गई ।
डी एस ए ग्राउंड के बास्केटबॉल कोर्ट में हुए इस कार्यक्रम में शहर के 500 से महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में महिलाओं ने ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए, ‘मैंने पायल जो छनकाई’ ‘रंगीला तारा पंखुला रे कमरिया थारो कमरिया’ आदि गीतों में दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन हैप्पी होम के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह नेगी, डी. एस. ए. महासचिव अनिल गढ़िया, एसडेल इंटर कॉलेज की प्रवक्ता बबीता पंत ने संयुक्त रूप से किया ।
प्रतियोगिता के निर्णायक सीमा जोशी एवं ईशा शाह थे । जिसमें डांडिया क्वीन मीनाक्षी आर्य को चुना गया । जबकि प्रथम स्थान ज्योति नौला हल्द्वानी, द्वितीय कुनिका बिष्ट, तृतीय संस्कृति पांडे रही । बेस्ट परफॉर्मेंस मोनिका पांडे, बेस्ट स्टेप सुरभि मिश्रा, बेस्ट कॉस्टयूम रश्मि शिराला, बेस्ट अटायर मिनी जोशी, बेस्ट विजुअल दीपा बिष्ट, बेस्ट डांस एनर्जी रश्मि, बेस्ट ज्वैलरी आकांक्षा शाह को मिला । विशेष पुरस्कार रंजना बिष्ट, दिव्या शाह, सनाया सारंग को दिया गया । प्रतियोगिता में 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढुंडियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक रानी शाह, प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट, कविता त्रिपाठी, अमिता शाह, सीमा सेठ, तनु सिंह, कविता त्रिपाठी, रमा तिवारी, विनीता पांडे, ज्योति वर्मा, प्रभा पुंडीर, तनप्रीत, नीलम गुप्ता, डॉ पल्लवी, दया कुमार, सविता कुलैरा, कंचन जोशी, लीला राज, सोनू शाह, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, हरीश जोशी, कमलेश ढूंढियाल, शैलेंद्र बिष्ट, रेशमा टंडन, पूजा शाही, प्रेमा गोसाई, संगीता शाह, हिमानी शाह, प्रिया मेहरा आदि उपस्थित थीं । संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया ।