नैनीताल । सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित 68वां दुर्गा पूजा महोत्सव कल (आज) मंगलवार को कलश यात्रा व सांस्कृतिक झांकी के साथ शुरू होगा । जिसकी कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
 सोमवार को सेवा समिति हॉल में दुर्गा पूजा कमेटी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी । कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि यह महोत्सव 8 से 12 अक्टूबर तक धूमधाम से आयोजित होगा ।
 उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों इस बार स्टार नाइट भी आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें 9 अक्टूबर को लोक गायक राकेश खानवाल, 10 अक्टूबर को लोक गायिका माया उपाध्याय, 11अक्टूबर को लोक गायक इंदर आर्य और लोक गायिका खुशी जोशी मुख्य आकर्षण होंगी ।
  बैठक उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया की इस वर्ष पहली बार लाइव प्रसारण के माध्यम से शहर की जनता को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन हो सकेंगे।
 बताया कि मंगलवार की सुबह कलश यात्रा, षष्ठी पूजा, स्थापना, आमंत्रण, अधिवास होगा और शाम को संध्या आरती होगी। बुधवार  को महासप्तमी को सुबह पत्रिका लेइंग एवं सप्तमी पूजा,पुष्पांजलि,देवी भोग ,सुन्दरकाण्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या आरती अर्धरात्रि पूजा, गुरुवार को महाष्टमी पूजा, शुक्रवार को महा नवमी पूजा समापन , पुष्पांजलि,हवन यज्ञ, कन्या पूजन, भण्डारा (चाट पार्क में) सांस्कृतिक कार्यक्रम,संध्या आरती होगी । शनिवार विजयदशमी को महा दशमी पूजा समापन,दर्पण विसर्जन एवं देवी वरण नैना देवी मंदिर से डोला नगर भ्रमण व शायं को मूर्ति विसर्जन होगा ।
इस दौरान महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा,चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट, संरक्षक सुरेश चौधरी,डोली भट्टाचार्य, मनोज़ बिष्ट मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page