नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव हेतु आज हुए नामांकन में सभी पदों के लिये एक एक ही प्रत्याशी ने नामांकन किया और इन नामांकन पत्रों की जांच में ये सभी नामांकन वैध पाए गए ।
चुनाव अधिकारी डी एस नेगी ने बताया कि बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिये जगदीश पपनै,महिला उपाध्यक्ष के लिये भावना राणा,उपाध्यक्ष के लिये मनीष कुमार,सचिव के लिये जय प्रकाश मिश्रा, उप सचिव राजेन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष के लिये हेमन्त कुमार ने नामांकन किया । आज ही इन नामांकन पत्रों की जांच भी की गई । जांच में ये सभी नामांकन वैध पाए गए । इस प्रकार शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध हो गया है । जिसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी । चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में आनन्द रावत,राजेन्द्र ढैला,देव सिंह राजपूत,गणेश राम ने सहयोग किया ।