नैनीताल । नैनीताल में तेज रफ्तार बाइकर्स का आतंक जारी है । शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बहादुर सिंह रावत को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें वे बुरी तरह चोटिल हो गए हैं ।
बहादुर सिंह रावत (61 वर्ष) हॉकी के ओलंपिक खिलाड़ी राजेंद्र सिंह रावत के बड़े भाई हैं । वे सुबह मल्लीताल बाजार स्थित अपने आवास से मॉर्निंग वॉक के लिये माल रोड की तरफ निकले थे और जब वे मल्लीताल स्टेट बैंक के पास पहुंचे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक नम्बर यू के04 ए पी1685 (इनफील्ड हंटर) ने उन्हें टक्कर मार दी । इस टक्कर से उनके मुंह व सिर में चोट आई है । उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया । उनके सिर में टांके लगाने पड़े हैं ।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक सात नम्बर स्टाफ हाउस क्षेत्र का रहने वाला है । लेकिन सुबह के समय पूरी रफ्तार के साथ लापरवाही के साथ बाइक चलाने के आरोप में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है ।
यहां बता दें कि सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग वॉक के लिये माल रोड की तरफ निकलते हैं । मालरोड में लोगों के स्वछंद घूमने के मकसद से हाईकोर्ट के निर्देश पर लोअर माल रोड सुबह के समय करीब तीन घण्टे यातायात के लिये बन्द रहती है । लेकिन दूसरी ओर बाइकर्स व अन्य वाहनों की इस तरह की रफ्तार चिंताजनक है ।