हल्द्वानी ।शनिवार को मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट एवं महापौर डॉ.जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया।
मंत्री श्री भट्ट ने अपने सम्बोधित कहा कि सांसद खेल स्पर्धा हैं कि जी-20 समिट को समर्पित है। इसका नाम ‘रन फॉर जी-20’ रखा गया है। उन्होंने कहा सांसद खेल स्पर्धा तथा खेल विभाग की आपसी समन्वय से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इसी तरह के सभी खेलों का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें सीनियर पुरुष, सीनियर महिला, जूनियर बालक- बालिका जिसमें लगभग दो ढाई सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, उप कीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, जानकी, स्टेडियम के समस्त कोच तिलोक जीना ,विनय जोशी ,गौरव खोलिया, मुकेश पाल,आनंद सिंह,महेश बिष्ट के साथ खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद थे ।