(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। प्राचार्य प्रो0 संजय कुमार के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी किशनपुर गौलापार द्वारा प्रज्ञा श्रृंखला के तहत एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर था, साथ ही इसका लाइव प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक आदि के माध्यम से किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यशाला के संयोजक डॉक्टर दीप चंद्र पांडे द्वारा प्रवेश के परंपरागत ढांचे को परिवर्तित कर नवीन मापदंडों का क्रियान्वयन के साथ ही उच्च शिक्षा में गुणवत्ता में वृद्धि पर बल दिया, साथ ही उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा , एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय नई टिहरी द्वारा जारी अध्यादेश के तहत स्नातक वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों हेतु प्रवेश पाठ्यक्रम तथा मूल्यांकन आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
महाविद्याल मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के समन्वयक और कार्यशाला के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालयों द्वारा जारी अध्यादेश के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए संकाय और विषय चयन के साथ-साथ पाठ्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया,और साथ ही क्रेडिट सिस्टम और प्रत्येक पाठ्यक्रम में आवंटित क्रेडिट सिस्टम की व्याख्या की।कार्यशाला के कन्वीनर इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अर्चना जोशी द्वारा प्राचीन शिक्षा पद्धति के मूल भाव को नई शिक्षा नीति में समावेश करने हेतु निर्धारित विषय में सह पाठयक्रम कौशल विकास शोध परियोजना पर प्रकाश डालकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कला संकाय के विषय को वर्णित किया,इसी क्रम में डॉ अंकिता चंदोला ने विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम संरचना के अंतर्गत कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अध्यादेश के तहत मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला।
अंत में प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छात्रों के सफल भविष्य निर्माण हेतु आवश्यक चीजों को साझा किया, प्राचार्य के द्वारा प्रशासन के अधिकारी तथा विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य कार्यशाला से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया, तथा महाविद्यालय के समस्त परिवार को कार्यशाला को इस रूप में पहुंचाने के लिए सराहनीय कदम बताया। ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला में  शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार शिक्षा,  अपर सचिव उच्च शिक्षा, निदेशालय उच्च शिक्षा के अधिकारियों ने अपनी  उपस्थिति दर्ज कराई ।
राज्य भर से श्रोताओं, दर्शकों और पाठकों द्वारा विषय संबंधित अनेक प्रश्न दिए गए, जिनका समाधान प्राचार्य संजय कुमार द्वारा दिया गया । कार्यशाला में तकनीकी सहायक में डॉ0 गुंजन माथुर, डॉ तोमर,  हिमांशु शर्मा, प्रस्तुत संकलन एवं समाधान विभाग में भारती, सुरभि गुप्ता, डॉ नम्रता, डॉ सुजीत कंडारी, प्रचार प्रसार में वन विभाग में डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉ महेश शर्मा, डॉ उषा पोखरिया ,डॉ0 कंचन जोशी, डॉ0 राहुल व समस्त महाविद्यालय प्रशासन  उपस्थित रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page