नैनीताल । डी एस बी परिसर नैनीताल में शनिवार को चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय हरियाणा के शीधार्थियों एवं एम एससी जंतु विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया ।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो0 एस एस बरगली, शोध निदेशक प्रो0 ललित तिवारी, हरियाणा के विभागाध्यक्ष प्रो0 ललिता गुप्ता, डॉ0 मोनिका, डॉ0 नवीन पांडे ने डॉ0 रणबीर सिंह रावल तथा डॉ0 सुचेतन साह की स्मृति में उतिश तथा अंगू का पौधा लगा कर पौधा रोपण कार्यक्रम का प्रारंभ किया । वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रो0 ललित तिवारी तथा डॉ0 नवीन पांडे ने हर्बेरियम तथा जैव विविधता की जानकारी दी। डॉ0 प्रभा पंत ने माइक्रोबायोलॉजी एवं पर्यावरण पर जानकारी दी। इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के डॉ0 मनोज आर्य, डॉ0 दीपिका गोस्वामी, डॉ0दीपक कुमार, डॉ0 संदीप, डॉ0 उजमा, डॉ0 सीता ने विभाग के शोध कार्यों की जानकारी दी। भ्रमण दल में 27 विद्यार्थी, प्रो0 ललिता गुप्ता, डॉ0मोनिका ,काजल, डॉ0 सुषमा टम्टा, डॉ0 हर्ष चौहान, डॉ0 हेम जोशी, नगमा, लक्ष्मी, जगदीश पपनै आदि उपस्थित रहे