नैनीताल । नैनीताल के सात नम्बर क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोर 17 अप्रैल की शाम को बिना बताए घर से चला गया । उसका आज दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है । जिसकी गुमशुदगी की सूचना मल्लीताल कोतवाली में दी गई है ।
घर से गायब हुआ किशोर, लोकेश बिष्ट पुत्र मनोज बिष्ट नैनीताल के एक विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है । उसके पिता मनोज बिष्ट शेरवुड कॉलेज नैनीताल में सेवारत हैं ।
मनोज बिष्ट ने बताया कि गुरुवार की शाम लोकेश बिना बताए घर से चला गया । उसके दोस्तों,परिचितों व रिश्तदारों से जानकारी ली गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया । जिसके बाद उसकी गुमशुदगी मल्लीताल थाने में दी गई । बताया कि सी सी टी वी, में मनोज को तल्लीताल बस स्टेशन के समीप से एक टैक्सी में बैठते हुए देखा गया है । जिसके बाद वे उसकी ढूढ़ खोज में हल्द्वानी गए हैं ।
बताया कि वे मूलतः पटवाडांगर के निकटवर्ती गांव बोहरगांव के रहने वाले हैं ।