गुरुवार को कुमाऊं के सीमावर्ती क्षेत्र पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है । यहां एक बुलेरो 600 फिट गहरी खाई में गिरी है जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है । ये लोग मन्दिर में पूजा के लिये जा रहे थे ।
बताया जा रहा है कि मुनस्यारी में होकरा से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है। जिसमें 8 लंगों की मौत होने की सूचना है जबकि 3 लापता बताए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन बागेश्वर व पिथौरागढ़ ने एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेज दी है ।
मृतकों की सूची–:
1- किशन सिंह पुत्र खुशाल सिंह, उम्र 64 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
2– धर्म सिंह पुत्र पदम् सिंह , उम्र 69 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
3– कुंदन सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
4– निशा पत्नी उमेश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
5– उमेश सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 28 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
6– शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
7– महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 35 वर्ष (चालक) भनार, कपकोट
8– सुंदर सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 37 वर्ष, शामा, बागेश्वर
9– खुशाल सिंह पुत्र उदय सिंह उम्र 64 वर्ष, भनार, बागेश्वर
10– दान सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 52 वर्ष , भनार, बागेश्वर
2– धर्म सिंह पुत्र पदम् सिंह , उम्र 69 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
3– कुंदन सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
4– निशा पत्नी उमेश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
5– उमेश सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 28 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
6– शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
7– महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 35 वर्ष (चालक) भनार, कपकोट
8– सुंदर सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 37 वर्ष, शामा, बागेश्वर
9– खुशाल सिंह पुत्र उदय सिंह उम्र 64 वर्ष, भनार, बागेश्वर
10– दान सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 52 वर्ष , भनार, बागेश्वर