नैनीताल । नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विकास खंड रामगढ़ के मुक्तेश्वर में आयोजित युवाओं के लिये निवेश शिक्षा जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला आज सम्पन्न हो गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय, भारत सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के समन्वय से कराई जा रही थी । इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को वित्तीय एवं निवेश शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।
यह प्रशिक्षण 22 जून 2022से 24 जून 2022 तक आई वी आर आई मुक्तेश्वर में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में धारी और रामगढ़ विकास खंडों के 60 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने प्रशिक्षण के दौरान बताया की आज के इस आधुनिक युग में वित्तीय शिक्षा की जानकारी होना आवश्यक है और युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुंदन सिंह चिलवाल , संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं आई वी आर आई मुक्तेश्वर के संयुक्त निदेशक ए के मेहती मौजूद रहे। संयुक्त निदेशक श्री मेहती ने युवाओं को बचत के बारे में बताया और आई वी आर आई के बारे जानकारी दी ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आई वी आर आई के मनीष तोमर द्वारा बचत एवं निवेश के बारे में युवाओं को बताया गया । डॉल्वी तेवतिया द्वारा म्यूचुअल फंड्स एवं शेयर्स के विषय में जानकारी दी गई तथा अपने निवेश को सुरक्षित एवं लाभदायक बनाये रखने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल सिंह बिष्ट, निदेशक कॉपरेटिव बैंक नैनीताल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे। गोपाल बिष्ट ने कहा कि युवा देश की धरोहर है और ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए और साथ ही वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में बताया। देवेन्द्र सिंह डंगवाल ने बागवानी से संबंधित जानकारी दी । कुंदन सिंह चिलवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और अग्निपथ योजना के विषय में युवाओं को विस्तार से बताया । आई वी आर आई के वैज्ञानिक डॉ नितेश ने जैविक खेती एवं डेयरी उत्पाद में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने से संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीआई, साइबर क्राइम के अधिकारी मोहित चौहान रहे। श्री चौहान ने युवाओं को जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया और साथ ही साइबर और वित्तीय सुरक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम में सुंदरखाल की भावना और संजना द्वारा योग का प्रदर्शनी भी किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय सिंह, अशोक कुमार, चित्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।