ज्योलीकोट, नैनीताल । पहाड़ से लीसा तश्करी कर ले जा रहे एक ट्रक को वन विभाग ने जब्त किया है । किंतु ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा ।
रविवार की रात वन रेंज अधिकारी मुकुल चन्द्र शर्मा, उप वन क्षेत्र अधिकारी चंद्र शेखर भट्ट, वन दरोगा सुरेश चंद जोशी द्वारा रानीबाग में ट्रक सख्या यू के04सीए 9851 को पकड़ लिया गया । जिसमें बारह लाख से ज्यादा मूल्य का 240कनस्तर लीसा अवैध रूप से हल्द्वानी को ले जाया जा रहा था । किन्तु ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग जाने में सफल रहा । फिलहाल वन विभाग द्वारा ट्रक और लीसा अपने कब्जे में ले लिया गया।
रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि रानीबाग वन विभाग के चैक पोस्ट पर पहाड़ से अवैध रूप से तस्करी कर ले जाए जा रहे वन उपजों,लीसा, जड़ी बूटियों को रोकने के लिए डीएफओ के निर्देशन में वाहनों की जांच की जा रही थी कि उक्त वाहन को जब रोका गया तो वाहन चालक वाहन को लेकर भागने का प्रयास करने लगा । वन कर्मियों ने वाहन को रोक लिया । इस दौरान वाहन चालक ट्रक को छोड़ कर भाग निकला। जांच में वाहन से 240कनस्तर लीसा बरामद हुआ जबकि वाहन में इससे संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिले। विभाग ने वाहन और लीसा अपने कब्जे में ले लिया है। बीते जून में भी रेंज अधिकारी और वन कर्मियों ने दस लाख का लीसा पकड़ा था।