नैनीताल ।  कुमाऊं विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय दिवस पर समकालीन भारतीय राजनीति के सम्मुख उभरती चुनौतियों पर टैक्नीकल सेशन का प्रारंभ प्रातः 9 बजे किया गया  । जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर शशि कांत पांडे डॉ0 भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा की गई और डॉक्टर प्रकाश लखेड़ा राजनीति विज्ञान विभाग विवेकानंद कॉलेज लोहाघाट के द्वारा इस सेशन के अंतर्गत सहयोग किया गया । इस सत्र में 25 शोधार्थियों ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया । जिन छात्रों के द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए उसमें मीनाक्षी ,डॉ0 रेखा ,डॉ0 फारूक अहमद ,डॉ0 मीनाक्षी नेगी, रूबी तबस्सुम ,धीरज ,
गोरंग ,सतीश कुमार ,पूजा, हेमा भट्ट, राखी रावत, कंचन जोशी ,खुशबू आर्य गुलशन कुमार ,मोहित रौतेला ,चंद्रलोक ,योगेश चंद्र ,डॉ हिमांशु इलाहाबाद विश्वविद्यालय रवि कुमार डेविड ,ताराचंद्र, श्वेता, सत्यम तिवारी, अविनाश जाटव मुख्य थे  ।समापन सत्र का प्रारंभ 1:00 हुआ ।  समापन सत्र में मुख्य भाषण प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया । उन्होंने कहा  कि आज भारतीय राजनीति केवल धर्म, जाति, संप्रदाय इन चुनौतियों का सामना नहीं कर रही है  बल्कि हमारे सामने इस बात की भी चुनौती है कि हम अपनी सभ्यता और अपनी संस्कृति को बनाए रखते हुए भारतीय लोकतंत्र को किस प्रकार पल्लवित पुष्पित कर सकते हैं ।
इस समारोह की मुख्य अतिथि  विधायक  सरिता आर्या रही । उन्होंने राजनीति विज्ञान विभाग को  विधायक निधि से ₹2लाख देने की घोषणा की।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष चुनाव-: कांग्रेस ने गठित की भारी भरकम चुनाव संचालन समिति । 32 वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हैं समिति में ।

समारोह की मुख्य संयोजक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से आए हुए प्रो0 आर आर झा, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 रिपुसूदन, प्रो0शशि कांत पांडे डॉ हिमांशु यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया ।  सेमिनार में  प्रो0 मधुरेंद्र कुमार प्रो0कल्पना अग्रहरि, डॉ0 हिरदेश कुमार, डॉ0 भूमिका प्रसाद, डॉ रुचि मित्तल, डॉ पंकज मिश्रा, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 सावित्री कैड़ा जन्तवाल, डॉ अरविंद पडियार, हरीश राणा, डॉ भुवन तिवारी, डॉ रेखा आदि  उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page