नैनीताल । बारात में शामिल एक वैगनार कार के डोल आश्रम लमगड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक बाराती की मौत हो गई । जबकि एक अन्य घायल हो गया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को हवालबाग के लाट गांव से दीपक लटवाल की बारात लमगड़ा गई थी । बारात में बैगनार संख्या यू के 01 सी,6763 दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें सवार रघुनाथ लटवाल उम्र 37 साल की मौत हो गई । जबकि हरीश सिंह घायल हो गया । तीन अन्य सकुशल हैं । थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सामन्त पुलिस बल के साथ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य किया ।