भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के हाईस्कूल कैड़ा गांव के प्रधानाचार्य को बच्चों से काम कराना महंगा पड़ा। सोशल मीडिया में कैड़ा गांव हाईस्कूल के बच्चों की जंगल में लकड़ी काटने की वीडियो ग्रुपों में वायरल होने लगी। जिसे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को वहां से हटा दिया। उन्होंने उन्हें तल्ली पोखरी से सम्बध कर दिया है। साथ ही मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने बताया कि हाईस्कूल कैड़ागांव के बच्चों से जंगल में लकड़ी काटने की वीडियो अभिभावकों द्वारा भेजी गयी उन्हें भी मिली। जिसमें बच्चे स्कूल की ड्रेस में जंगल में लकड़ी काटते दिख रहे हैं। बताया उन्हें मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल वहां के प्रधानाचार्य को हटाकर उन्हें पोखरी में सम्बध कर दिया और उससे उक्त मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इधर क्षेत्र के अभिभावकों में इसको लेकर नाराजगी है। क्षेत्र के पूर्व प्रधान मदन नौलिया ने बताया शिक्षकों द्वारा बच्चों से कार्य कराया जाना ठीक नहीं है। अभिभावक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजते हैं। साथ ही अधिकारियों से शिक्षकों की तैनाती व स्कूल का उच्चीकरण करने की भी मांग की है। सीईओ ने बताया एलटी शिक्षकों की तैनाती का अधिकार अपर निदेशक को है, जिसके लिए उन्हें उक्त विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती करने की संस्तुति भेज दी है।