नैनीताल में अपरान्ह ढाई बजे बाद अचानक मौसम खराब हो गया और आसमान बादलों से घिर गया साथ ही बारिश होने लगी । इस दौरान करीब तीन बजे ओलावृष्टि होने लगी । जिससे स्थानीय लोगों,पर्यटकों व स्कूल से आ रहे बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी । यहां बारिश रुक रुक कर जारी है । जिससे तापमान में एकाएक गिरावट आ गई ।
वीडियो–: