नैनीताल। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल क्लब में बैठक कर रणनीति तय की ।

बैठक में पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत जोड़ो नारे के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।जो संपूर्ण जनपद में 75 किलो मीटर की पद यात्रा 10 अगस्त को नैनीताल शहर से संचालित की जाएगी। कहा की तिरंगा यात्रा का केवल एक ही मकसद है कि तिरंगा के नीचे सभी जाति, धर्म हर वर्ग के लोग एकजुट होकर देश के निर्माण में आगे लेकर आएंगे। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि देश के अंदर अंग्रेजो ने भारत छोड़ो का नारा दिया था और अब उनके द्वारा भारत जोड़ो नारे के साथ यह तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है।

ALSO READ:  बधाई । डी एस बी परिसर भूगोल विभाग के शोधार्थी डॉ. कृतिका बोरा व वसीम अहमद बने असिस्टेंट प्रोफेसर ।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए है लेकिन 100 दिन के अंदर सरकार की कार्य योजना देखने को नही मिली। कहा कि नैनीताल विधानसभा में बीते वर्ष अक्टूबर माह आई आपदा से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र अब तक उस जख्म से उभर नही पाए है क्योंकि उन क्षेत्रों में अब तक कोई आपदा रहित कार्य नही हो सका जो सड़के,भवन क्षतिग्रस्त हुए वह आज भी क्षतिग्रस्त अवस्था मे पड़े हुए है। क्योंकि सरकार का कही भी हस्तक्षेप देखने को नहीं मिल रहा है। एक बार फिर बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रवासी डर के साए में रहने के लिए मजबूर हो रहे है।

ALSO READ:  निगलाट व कैंची धाम के बीच दो वाहन खाई में गिरे ।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अनुपम बगडवाल, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, गोपाल सिंह बिष्ट,मारूतिनन्दन साह, सपना बिष्ट सभासद, महिला नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, मनोज भट्ट, रुचिर साह, दीपक रूवाली, कमलेश तिवारी, मुकेश जोशी मंटू, मुन्नी तिवारी, रेखा आर्य सभासद, निर्मला चन्द्रा, सूरज पांडे , खष्टी बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, वीके शर्मा, सूरज नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, कमल जोशी,डॉ0 सरस्वती खेतवाल समेत अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page