नैनीताल । भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल ने गुरुवार को नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अलका जीना के प्रथम बार नैनीताल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया । महिला मोर्चा की नव नियुक्त नगर अध्यक्ष कविता गंगोला का भी इस मौके पर स्वागत हुआ ।
     इस मौके पर 100 से अधिक महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । स्वागत समारोह में जिला अध्यक्ष अलका जीना ने कहा कि संघठन की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य करें ।कार्यकर्ता आगामी निकाय चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं ।
  नैनीताल नगर अध्यक्ष कविता गंगोला ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे वो निभाने का भरपूर प्रयास करेंगी । विधायक सरिता आर्य ने सरकार की जन कल्याण योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का आह्वान किया । कार्यक्रम का   संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपिका बिनवाल ने किया । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, तुलसी कठायत, पूर्व जिला महामंत्री प्रगति जैन, सभासद प्रेमा अधिकारी, तारा राणा, गजाला कमाल ,आरती बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी ,सोनू साह, विमला तिवारी, तारा  बोरा, कलावती असवाल ,मीना बिष्ट ,हेमा भट्ट ,रानी साह, पूजा साही ,बीना शर्मा, दीपा रौतेला ,तोषी अनीत साह , अमिता साह, भूपेंद्र बिष्ट ,अरुण कुमार, आयुष भंडारी ,मोहित रौतेला ,मोहित शाह, अतुल पाल ,विकी राठौर, संतोष साह, डॉ भुवन चंद्र आर्य मुकेश मेहरा, जगमोहन रावत  आदि उपस्थित रहे ।
                                                     
                     

