नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के सख्त रुख के बाद बिजली विभाग ने नैनीताल की स्ट्रीट लाइट जोड़ने के आदेश दिए हैं । इस आदेश के बाद बुधवार की सुबह नगर पालिका कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन पुनः जोड़ दिए हैं और शाम से शहर में स्ट्रीट लाइट फिर से जलने लगेगी ।

ALSO READ:  राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सम्बन्धी विधेयक को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा सरकार से जबाव ।

ज्ञात हो कि स्ट्रीट लाइट का लाखों रुपया 5-6 साल से बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने 23 मार्च को स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए थे । जिससे शाम होते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब जा रहा था । विगत दिवस नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने ई ओ को ज्ञापन देकर स्ट्रीट लाइट न जुड़ने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी । इस बीच जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है और नगर पालिका व विजली विभाग को कड़ी फटकार लगाई है । जिसके बाद आज स्ट्रीट लाइट जुड़ गई ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page