नैनीताल । मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध भक्ति संगीत के प्रसिद्ध गायक जे एस आर सुधाकर आज कल नैनीताल आये हुए हैं।  वे यहां पाइन वुड होटल में ठहरे हैं ।

कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ कुटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ने उनसे होटल में मुलाकात की और कुमाऊनी काली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया ।

श्री सुधाकर पिछले 15वर्षो से भक्ति संगीत गायन कर रहे हैं और उन्हें ब्रिज रशिक के नाम से जाना जाता है । 22फरवरी 1971 को जन्मे श्री सुधाकर आसुधाराम जी के शिष्य हैं।उनकी आवाज गहरी ,मधुर तथा भक्ति संगीत के प्रेमियों को अकर्षित करती  है । उनके भजन ऑल इंडिया रेडियो, ,92.7,दूरदर्शन में आ चुके हैं। एच एम वी ,टाइम म्यूजिक ,टी सीरीज आदि कम्पनियां उनकी कैसेट्स निकाल चुकी हैं।

ALSO READ:  सरकारी नौकरी-:यू के एस एस सी, ने निकाली पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी सहित 416 पदों की वेकेंसी ।

कृष्ण रसखान, हित चौराशी , केशव माधव ,राधा जुमेरी उनकी एल्बम है। सुधाकर आस्था ,संस्कार ,दिशा ,दिव्य ,दर्शन टी वी पर भी भक्ति भजन प्रस्तुत कर चुके हैं। संगीत से विसारद श्री सुधाकर ने जगजीत सिंह अनूप जलोटा,अनुराधा पौण्डवाल के साथ भी काम किया है । रविवार को रामनगर में उनकी प्रस्तुति है ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का निर्णय-: लेकब्रिज व आरक्षित कार पार्किंग के लिये 2024-25 में जारी पास ही मान्य होंगे । 30 अप्रैल तक लेने होंगे अधिवक्ताओं को पास।

इस दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो0 अवधेश मिश्रा ,शशि सखी ,भावना सखी ,भागीरथी ,श्रीमती मिस्र आदि उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page