नैनीताल । आज सुबह प्रातः फांसी गधेरे के पास में जब चीता मोबाइल तल्लीताल मैराथन रेस की रूट व्यवस्था को देख रहे थे । उसी समय करीब 7 बजे एक महिला अधेड़ उम्र की झील में कूद गई। जिसको तत्काल ही स्थानीय लोगों की मदद से चीता मोबाइल द्वारा निकाल लिया गया और तत्काल एक प्राइवेट वाहन में चीता मोबाइल तल्लीताल द्वारा महिला को बीडी पांडे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को ठीक बताया । उपरोक्त महिला करीब 48 से 50 साल की है जो नैना गांव बेलुवाखान की बताई जा रही है । उपरोक्त महिला महिला अस्पताल बीडी पांडे में कल भर्ती थी । जहां से वह अचानक चली गई थी महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिस कारण से उनके द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया । इधर चीता मोबाइल प्रभारी तल्लीताल शिवराज राणा ने अपनी ततपरता से झील में कूदे 30 वें व्यक्ति की जान बचाई है ।