नैनीताल । मल्लीताल क्षेत्र से एक महिला 15 दिनों से लापता है । जिसकी गुमशुदगी मल्लीताल कोतवाली में दर्ज की गई है ।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी चंदन कुमार ने कोतवाली में अपनी पत्नी
की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 3 अगस्त से उसकी पत्नी घर से
सूट सिलवाने की बात कहकर निकली थी लेकिन अभी तक घर नहीं पहुची जिसके बाद
उस की परिजनों, रिशेतेदारो व अन्य जगह उसकी ढूंढ खोज की
लेकिन उसका कही कुछ पता नही चला । जिसके बाद पति ने कोतवाली में पत्नी की
गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से उसे ढूढने की गुहार लगाई है। कोतवाली
की एसआई प्रियंका मौर्या ने बताया कि पति द्वारा पत्नी की गुमशुदगी की
शिकायत के आधार पर महिला की खोजबीन की जा रही है।