नैनीताल । उत्तराखण्ड में तेंदुए का आतंक बरकरार है । मंगलवार की शाम द्वाराहाट के निकटवर्ती गांव नाहर(छब्बीसा) निवासी 72 वर्षीय महिला शांति देवी पत्नी विपिन चन्द्र पाठक को तेंदुआ उठा ले गया । महिला की रात भर आस पास के जंगलों में तलाश की । किन्तु रात में महिला का कोई पता नहीं चला । बुधवार की सुबह पुनः खोजबीन की जा रही है । कुछ स्थानों पर महिला को घसीटे जाने के निशान हैं । द्वाराहाट के रेंजर मदनलाल टम्टा के अनुसार राजस्व विभाग,द्वाराहाट पुलिस व ग्रामीणों की मदद से महिला की खोजबीन की जा रही है । इस घटना से गांव में भय का माहौल है ।