(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण ।(अल्मोडा) तहसील भिकियासैण के दनपौ गांव निवासी खष्टी देवी पत्नी पूरन सिंह उम्र -48वर्ष को घर के पास ही गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन- फानन में परिजनों ने 108 सेवा से उसे रानीखेत अस्पताल पहुँचाया,जिसका डाक्टरों ने उपचार शुरू किया। जैसे ही यह खबर वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत हरीश चन्द्र टम्टा को मिली तो वे रानीखेत अस्पताल पहु़ँचे,और महिला का हाल जाना, और समुचित उपचार करने डाक्टरों से बात की, और तत्काल महिला के परिजनों को 5 हजार रूपये की सहायता दी । प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा महातिम यादव भी राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में पहुंचे , और भर्ती घायल महिला का हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने घायल महिला के इलाज में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। वन क्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र टम्टा ने बताया कि मामला वन प्रभाग मोहान क्षेत्र भतरौजखान के अन्तर्गत आता है। दनपौ गांव की महिला घर के दो महिलाओं के सांथ खडी़ थी, तभी गुलदार ने हमला कर दिया,गुलदार के हमले के बाद बचाव में खष्टी देवी पर भी हमला कर दिया, जिसके पैर व शरीर में गंभीर चोटे हैं, तथा पैर में टाँके भी लगाया गया है। सभी परिजनों ने डीएफओ से सहायता देने व क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की, इस पर
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त की कार्रवाई तथा पिंजरा लगाने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। इस मौके पर डीएफओ भूमि संरक्षण विभाग रानीखेत, एसडीएम रानीखेत जयकिसन, रैन्जर मोहान, तहसीलदार रानीखेत आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्र में इस घटना से लोग काफी भय है।