नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।
काठगोदाम और भवाली में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में एक स्मैक तस्कर और एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है।
काठगोदाम में थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गौलापार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार सवार मेराज अली के कब्जे से 17.07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर भवाली क्षेत्र में निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने जीना ढाबा पर छापेमारी कर ढाबा संचालक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 144 पाउच देसी मसालेदार अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन कार्रवाइयों में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, कांस्टेबल टीका राम, भवाली प्रभारी उमेश मलिक, चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा, कांस्टेबल राजेंद्र सती और दर्शन चौधरी आदि शामिल थे ।