बाबा साहेब के अपमान के लिये मांफी मांगे गृह मंत्री ।
नैनीताल । आम आदमी पार्टी ने शनिवार को नैनीताल में बाइक रैली निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए गृह मंत्री से अपने वक्तव्य के लिये सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने को कहा । बाइक रैली मल्लीताल बाजार से शुरू होकर माल रोड होते हुए तल्लीताल तक गई । जहां सभा कर केंद्र सरकार व गृह मंत्री की कड़ी निंदा करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई ।
सभा में ‘आप’ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति ‘भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संसद में जिस तरह अमर्यादित टिप्पणी की उसकी सारे देश में निन्दा की जा रही है । गृह मंत्री का बयान अमर्यादित है। लेकिन भाजपा का आई. टी. सेल इस बयान का गलत तरीके से प्रचार कर रहा है । डॉ. अम्बेडकर का इस तरह अपमान करना भा.ज.पा की सोची समझी साजिश है। क्योंकि भाजपा देश के लोगों को आपस में लड़ा कर शासन करना चाहती है । लेकिन आम आदमी पार्टी बाबा साहब का अपमान कभी बर्दाशत नहीं करेगी ।
नगर अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी ने कहा कि भा.ज.पा. डॉ. अम्बेडकर द्वारा बनाये गए संविधान से नफरत करती है । संसद में गृह मंत्री का बयान उसी का हिस्सा है ।
इस प्रदर्शन में नईम अहमद, जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार,सुनील, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी , विक्रम, वरिष्ठ नेता रामनारायण, रजनी सचदेवा, नवीन उप्रेती, नगर महामंत्री हरीश बिष्ट, संजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।