नैनीताल । अखाडा कमेटी व मुहर्रम कमेटी के संरक्षक अब्दुल अज़ीज़ का करीब 102 साल की उम्र इंतकाल हो गया है ।
वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । उनके इंतेक़ाल से मुहर्रम कमेटी ने दुख व्यक्त किया है ।
वे अपने परिवार के साथ पॉलिटेक्निक के समीप रहते थे । जहां शोक संवेदना व्यक्त करने बड़ी संख्या में लोग पहंचे हैं ।
वे अपने पीछे एक भरा परिवार छोड़ गए हैं । बताया गया है कि उनका जनाजा जौहर की नमाज़ के बाद को बारा पत्थर स्थति कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया । उनके जनाजे में मुहर्रम कमेटी, मोला अली कमेटी, जश्न ए मिलादुन नबी कमेटी, अंजुमन इस्लामिया, गुलशने गोहर के सभी सदस्य शामिल हुए । मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श, समीर अली. मो क़ासिम, रशीद वारसी,अब्दुल हसीन,मोईन, समीर अहमद, शाहिद वारसी आदि ने शोक व्यक्त किया ।