नैनीताल । सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के रविवार को वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से आभा शाह को अध्यक्ष और सरिता त्रिपाठी को सचिव को चुना गया  ।

चुनाव अधिकारी रेखा त्रिवेदी वह सहायक चुनाव अधिकारी प्रगति जैन के मार्गदर्शन में क्लब की कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हुआ । क्लब की नई कार्यकारिणी में डॉ. पल्लवी को उपाध्यक्ष, रमा तिवारी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उपसचिव, रमा भट्ट को कोषाध्यक्ष, प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिव, तुसी शाह को मीडिया प्रभारी, हेमा भट्ट को संस्थापक अध्यक्ष, रानी शाह को कोऑर्डिनेटर, सीमा सेठ रेखा पंत, अमिता शाह एवं कविता त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य,  रेखा जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया ।

ALSO READ:  नगर कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की । मारे गए व्यक्तियों को अर्पित की श्रद्धांजलि ।

क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष आभासाह ने कहा कि  क्लब के सदस्यों की ओर से उन पर जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वह सदस्यों के सहयोग से पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी ।

उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह क्लब सामाजिक रचनात्मक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रबल भागीदारी निभाएगा । क्लब की नवनिर्वाचित सचिव सरिता त्रिपाठी ने कहा इस बार क्लब रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की शुरुआत करेगा । जिसके तहत भी होली, जन्माष्टमी महोत्सव मेरी माटी मेरा देश आदि कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास करेगा । उन्होंने कहा स्थापना से ही क्लब ने अपनी जो पहचान बनाई है उसे पहचान को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेगा ।

ALSO READ:  सेंट जॉन्स के छात्र रुद्र प्रसाद का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिये हुआ ।

क्लब का हर कार्यक्रम टीम भावना से होगा । पूर्व सचिव दीपा पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।  इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ज्योति ढूंढियाल, गीता शाह, विनीता पांडे, आशा पांडे, मीनू बुधलाकोटी, नीरू शाह, ज्योति वर्मा, जय वर्मा, तनप्रीत, अमिता शाह शेरवानी, दया कुंवर, सोनू शाह, खष्टी बिष्ट, नीलम गुप्ता, कंचन जोशी, लीला राज, सरस्वती शिराला आदि सदस्य उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page