एक महिला ने पति पर लगाये गम्भीर आरोप ।

हल्द्वानी। एक महिला ने अपने पति पर दहेज में बाइक न मिलने से मातृत्व सुख से वंचित रखने का आरोप लगाया।

महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है और जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। आरोपी पति उसे किराए के कमरे में छोड़कर चला गया और व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसकी शादी 23 मई 2022 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई। शादी में मायके पक्ष वालों ने सामर्थ्यानुसार दहेज दिया, लेकिन पति और उसका परिवार इससे संतुष्ट नहीं था। शादी के कुछ समय बाद से ससुराली उससे दहेज के लिए आए दिन परेशान करने लगे। पति और सास बाइक के लिए ताने मारते रहते थे।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों के लिये आवश्यक सूचना । दूसरी बार बढ़ाई गई परीक्षा फार्म भरने की तिथि ।

 

आरोप है कि मोटर साइकिल न लाने पर पति ने उसे मातृत्व सुख से वंचित रखा। बच्चा न हो इसलिए पति जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता। मना करने के बावजूद जब पति बाज नहीं आया तो उसने सास से शिकायत की, लेकिन सास ने भी अपने बेटे का पक्ष लिया। प्रताड़ना की वजह से पीड़िता मानसिक तनाव में आ गई।

बीते 17 जनवरी 2023 को पति और ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया और खुद को बचाने के लिए पति ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। पीड़िता ने भी बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी तो रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया और कहा कि अब पति उसे लेकर किराए के घर में अलग रहेगा। चार अगस्त को पति यह कहते हुए किराए के कमरे में छोड़कर चला गया कि में अपने परिवार को बचाने के लिए किराए के घर में रहने आया था। जिसके बाद पति ने व्हाट्सएप पर तीन बार तीन तलाक लिखकर मैसेज भेज  दिया। इधर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया  कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page