*2 दिन मनाई जाएगी इस बार पाप मोचनी एकादशी जानें शुभ मुहूर्त-:*
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पाप मोचनी एकादशी नाम से जाना जाता है।
इस बार पापमोचनी एकादशी 25 व 26 मार्च को मनाई जाएगी। इसका कारण है कि सूर्योदय से तिथि की
गणना की जाती है यानी उदया तिथि केि अनुसार,
एकादशी का व्रत किया जाता है। ऐसे में सामान्य जन मंगलवार, 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत करेंगे। वहीं वैष्णव पापमोचिनी एकादशी व्रत बुधवार, 26 मार्च को करेंगे।
यदि एकादशी तिथि की बात करें तो 25 मार्च दिन मंगलवार के दिन प्रात: 5:05 से एकादशी तिथि प्रारंभ होकर 26 मार्च दिन बुधवार को प्रातः 3:45 बजे तक रहेगी। यदि नक्षत्र की बात करें तो श्रवण नामक नक्षत्र 54 घड़ी एक पल अर्थात 26 मार्च को प्रातः 3:50 बजे तक रहेगा यदि योग की बात करें तो शिव नामक योग 21 घड़ी 40 पल अर्थात 25 मार्च को दोपहर 2:53 बजे तक है। सबसे महत्वपूर्ण यदि इस दिन के चंद्रमा की स्थिति को जाने तो 25 मार्च को चंद्र देव पूर्ण रूपेण मकर राशि में विराजमान रहेंगे।
आलेख – आचार्य पंडित प्रकाश जोशी।