नैनीताल ।कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर स्थित भेषज विज्ञान विभाग के बी फार्म अंतिम के 05 विद्यार्थियों द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित फार्मेसी स्नातक दक्षता परीक्षा (जीपैट 2022) में सफलता हासिल की है। विभागाध्यक्ष डॉ अनीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से फार्मेसी स्नातक दक्षता परीक्षा (जीपैट) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इसमें प्रतिवर्ष प्रतिभाग किया जाता है एवं वर्षवार विभाग के विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। इस वर्ष भी जीपैट 2022 में विभाग के तुषार मिश्रा, योगेश शर्मा, दीपराज रौतेला, वंशू भारद्वाज, गुलशन सिंह राणा ने सफलता प्राप्त कर अखिल भारतीय रैंक हासिल की है। छात्रों की इस सफलता में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी के विभाग के प्रति विशेष मार्गदर्शन, सहृदयता का महत्वपूर्ण योगदान होने के साथ ही विभागीय शिक्षकों का इस सफलता में उल्लेखनीय योगदान रहा है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से अखिल भारतीय स्तर पर 58 वीं रैंक प्राप्त विश्वविद्यालय के इस विभाग की उपलब्धि पर परिसर एवं विश्वविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है और कुलपति प्रोo एनo केo जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्र, वित्त अधिकारी अनीता आर्य, परिसर निदेशक प्रो पी सी कविदयाल, तकनीकी संकायाध्यक्ष डा अर्चना नेगी साह, विभागाध्यक्ष डॉ अनीता सिंह सहित डा कुमुद उपाध्याय, डा तीरथ कुमार, डा महेंद्र राणा, डा राजेश्वर कमल कांत, डा एम एल साह, डा अमिता राणा, डा वीरेंद्र कौर, डा धीरज बिष्ट, डा आदेश कुमार, तनुज जोशी, सुमित दुर्गापाल, गोविंद राजपाल, अरविंद जंतवाल, नितिशा नेगी, कोमल चंद्र, डा एल एस रौतेला सहित सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की।