नैनीताल । तल्ला कृष्णापुर, नैनीताल निवासी गौरव जोशी का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में वैज्ञानिक अधिकारी  के पद पर हुआ है।

गौरव मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद स्थित अर्चाली गांव के निवासी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतर प्रयासों से हासिल की है।

गौरव ने कुमाऊं विश्व विद्यालय से भूविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर किया है। इससे पहले वे अखिल भारतीय स्तर की गेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 14  प्राप्त कर चुके हैं, जो उनकी गहरी विषय समझ और अनुशासित अध्ययनशैली को दर्शाता है।

ALSO READ:  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी संस्थानों में 7 नवम्बर को होगा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन ।

गौरव के पिता चंद्र मोहन जोशी सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और माता श्रीमती लीला जोशी एक समर्पित गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई इंडियन नेवल आर्मामेंट सर्विसेज में (INAS) में ग्रुप ए I.E.S officer के रूप में कार्यरत हैं। गौरव ने बताया कि उनके भाई का इस सफलता में विशेष योगदान रहा है। “मेरे भाई ने हर कदम पर मुझे सही मार्गदर्शन दिया, मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा और तैयारी के दौरान मेरी हर ज़रूरत में साथ खड़े रहे। उनकी सलाह और समर्थन मेरे लिए बेहद अहम रहे ।

ALSO READ:  अवकाश सूचना-: राष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने 4 नवम्बर को इन स्कूलों में अवकाश घोषित किया ।

गौरव का मानना है कि सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि लगातार प्रयास, धैर्य और परिवार के सहयोग से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा, “यह सफर चुनौतियों से भरा था, लेकिन परिवार के विश्वास और अपनी लगन से मैं इस मुकाम तक पहुंच सका।”

उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे नैनीताल व कुमाऊं क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है जो विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page