पी एम जी एस वाई ज्योलीकोट में सहायक अभियंता राजन पन्त की पुत्री हैं दिया पन्त ।

हल्द्वानी । हल्द्वानी इन्द्रा कॉलोनी निवासी कु० दिया पन्त का चयन 2024-25 हेतु देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान गतिशक्ति विश्वविद्यालय (NRTI) वडोदरा, गुजरात हेतु BTech Aviation में हुआ है। उन्होनें इस वर्ष JEE Main 2024 परीक्षा 90.90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर संस्थान में प्रवेश लिया है।

ALSO READ:  जनहित संस्था के सदस्य,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, आर्य समाज पदाधिकारी व स्टेट बैंक से सेवानिवृत प्रदीप साह का निधन ।

 

उन्होनें वर्ष 2023 में AVBIL हल्द्वानी से 90.5% के साथ इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी एवं Future Forum लालडांठ से JEE Mains की कोचिंग प्राप्त की थी।

ALSO READ:  एस डी आर एफ व नैनीताल पुलिस का सराहनीय कार्य । कैंटर के केबिन को काटकर वाहन चालक को सकुशल बचाया ।

 

 

उनके पिता राजन पन्त PMGSY ज्योलीकोट में सहायक अभियन्ता के पद पर कार्यरत है एवं मॉ भावना पन्त एक कुशल गृहणी है। दिया पन्त ने अपनी इस कामयाबी हेतु समस्त लोगों का सहयोग बताया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page