नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के तीन विद्यार्थियों ने इस वर्ष नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें मोहम्मद नदीम ने नेट के साथ जेआरएफ की परीक्षा भी पास की है। इससे पहले भी विभाग के चार विद्यार्थी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
इस वर्ष नदीम सहित हर्षिता मेहता और शोध छात्रा जनकनंदिनी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की जिनमें से जनक नंदिनी ने यह परीक्षा लगातार दूसरी बार उत्तीर्ण की है।
विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डा. पूनम बिष्ट, चंदन सहित विभाग के शोध विद्यार्थियों ने इन सभी को बधाई दी है।