नैनीताल ।  उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी एसोसिएशन तथा प्रांतीय मिनिस्ट्रियल संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शन मर्जर के विरोध में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी अधिकारी पंचायत,पंचायत उद्योग निरीक्षक तथा मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों द्वारा आज तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया गया।
धरना कार्यक्रम में शासन अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दोनों आदेश के स्थगित किए जाने का स्वागत करते हुए इसको पूर्ण रूप से निरस्त करने की मांग की गई। पंचायती राज विभाग के कार्य बहिष्कार से ग्रामीणो को शासन द्वारा दी जा रही मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति तथा विकास के कार्य पर विराम सा लग गया है। कार्य बहिष्कार से विधवा , विकलांग तथा वृद्धावस्था पेंशन , जन्म मृत्यृ प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर की नकल राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी कार्य तथ नंदा गौरा कन्या धन योजना आदि के कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं ,धरना स्थल पर कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार दिनेश जोशी ने कहा कि आज पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा विगत नौ दिनों से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है परन्तु सरकार द्वारा अभी तक इन काले कानून को पूर्णता निरस्त नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी आक्रोश बना हुआ है। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट ने सरकार से मांग की गई कर्मचारियों की पूर्ण तो न्यायोचित है । सरकार को जल्द से जल्द आदेशों को निरस्त करें।
आज धरना स्थल पर प्रांतीय अध्यक्ष असलम अली, पूजा पाल, सुमन राना राकेश प्रसाद गोपाल वर्मा, संजय देव सत्येन्द्र रावत, हेमचंद्र रश्मि बाला अर्जुन सिंह तथा अशोक जोशी सहित कई लोगों ने प्रतिभाग किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page