नैनीताल । ए जी एन्ड हाईकोर्ट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ज्यूडिशियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट एडमिन इलेवन ने शिक्षा विभाग को हराकर जीत लिया है ।
गुरुवार को डी एस ए ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षा विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए । जिसमें गौतम के 34,गोविंद के 33 व हिमांशु के 23 रन शामिल हैं । एडमिन इलेवन की ओर से तरुण ने 3 विकेट लिये । जबाव में एडमिन इलेवन की ओर से नरेश ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 114 रन बनाए और यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया ।
पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा थे । उन्होंने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किये । इस मौके पर ए जी एन्ड हाईकोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष डी एस जीना,सचिव जे के लखेड़ा आदि उपस्थित थे ।