नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में अध्ययनरत बी फार्मा तृतीय सेमेस्टर के छात्र आदर्श शर्मा ने थाईलैंड में 24 से 28 फरवरी के बीच आयोजित सातवीं एशियन जुजुत्सु कराटे प्रतियोगिता में 94 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पदक जीतने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एनके जोशी ने खुशी जाहिर की तथा विभागाध्यक्ष डॉ अनिता सिंह, संकाय अध्यक्ष डॉ कुमुद उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त किया एवं पदक जीतने पर बधाई दी। छात्र को बधाई देने वालों में प्रोफ़ेसर विजय जुयाल, प्रोफ़ेसर अर्चना नेगी, डॉ महेंद्र राणा, डॉ राजेश्वर, डॉ तीरथ, डॉ अमिता, डॉ विरेंद्र कौर, डॉ धीरज , डॉ सुमित, तनुज, अरविंद, नितिशा, कोमल, डॉ लक्ष्मण रौतेला, अदिति, मोहित आदि रहे।