नैनीताल । अपर निदेशक प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने सोमवार को ताड़ीखेत विकासखण्ड में बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन का जायजा भी लिया।
अपर निदेशक ने प्राथमिक विद्यालयों में गिरती छात्र संख्या पर चिन्ता जताते हुये प्रधानाध्यापकों से छात्र संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।
ए०डी० ने राजकीय इन्टर कालेज जैनोली, ताड़ीखेत में बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। विद्यालय में परीक्षायें शान्तिपूर्वक चल रही थी तथा सभी व्यवस्थायें ठीक मिली। सोमवार को इन्टरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा थी। उन्होंने कहा केन्द्र व्यवस्थापक विषय से सम्बन्धित शिक्षकों की ड्यूटी केन्द्र एवं सचल दल में न लगाने के निर्देश दिए ।
अपर निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैनोली, प्राथमिक विद्यालय पातली, प्राथमिक विद्यालय भुजान तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल जैनोली का औचक निरीक्षण भी किया। प्राथमिक विद्यालय भुजान एवं पातली में छात्र संख्या न्यून होने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देते हुये विद्यालय में गिरती छात्र संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय पातली व प्राथमिक विद्यालय भुजान में 12-12 बच्चे अध्यनरत हैं। निदेशक ने स्कूली बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत किया जाना आवश्यकीय है। इस हेतु विद्यालय में शिक्षकों को कड़ी मेहनत की जानी होगी।
निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, मनोज काण्डपाल, यशोदा आर्या शामिल थे।