नैनीताल ।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने शुक्रवार को रामगढ़ विकासखण्ड के आधा दर्जन विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्होंने कहा जिन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षाफल न्यून रहा है उन विद्यालयों के परीक्षाफल में प्रधानाचार्य अपेक्षाकृत सुधार लाये।। उन्होंने कहा बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान की छोटी-छोटी जानकारी होनी आवश्यकीय है। ए०डी० ने राजकीय हाईस्कूल तल्ला रामगढ़, जीआईसी मल्ला रामगढ़, जीजीआईसी मल्ला रामगढ तथा जीआईसी नदुवाखान, हाईस्कूल रीटा का औचक निरीक्षण के दौरान कक्षा-कक्षों में जाकर स्कूली बच्चों को स्वयं पठन-पाठन कराया। उन्होंने शिक्षकों से कहा वह बच्चों से प्रश्नों का सवाल जवाब करने को प्रेरित करें और उनके पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल मल्ला रामगढ़ में मध्याहन भोजन योजना के अर्न्तगत चावल, दाल आदि का परीक्षण भी किया। जिस पर उनके द्वारा सन्तोष जाहिर किया गया।
ए०डी० ने जीआईसी एवं जीजीजाईसी मल्ला रामगढ़ में छात्र छात्रओं को भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान से सम्बन्धित कई प्रश्नों की जानकारी हासिल की जिस पर बच्चों ने सन्तोषजनक उत्तर दिये। उन्होंने बच्चों का अतिरिक्त पोषण के अर्न्तगत प्रत्येक बुधवार को फल आदि दिये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा फोर्टिफाईड दुग्ध भी बच्चों दिये जाने हेतु प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया। उन्होंने जर्जर एवं जीर्णशीर्ण भवनों में बच्चों को कदापि शिक्षण कार्य नहीं कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।