करीब 10 वर्षो तक यहां प्रवक्ता गणित के पद पर तैनात रहे श्री बलोदी ।
बागेश्वर । कृषि इन्टर कालेज दोफाड़ में शिक्षक के पद पर रहने के उपरान्त अपर निदेशक प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल, नैनीताल के पद पर पहुंचे अम्बादत्त बलोदी मंगलवार को पुनः इसी विद्यालय में पहुंचे जहां विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अपर निदेशक श्री बलोदी इसी विद्यालय में 1989 से वर्ष 1999 तक दस वर्षों तक प्रवक्ता गणित के पद पर कार्यरत रहे। मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण पर पहुंचे ए०डी० का विद्यालय द्वारा शाल ओड़ाकर सम्मान किया ।
 इस अवसर पर ए०डी० ने विद्यलाय में बिताये गये दिनों को याद करते हुये प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से स्कूली बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिये जाने पर जोर दिया।
 उन्होंने प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर छात्र/छात्राओं से संवाद भी स्थापित किया तथा शिक्षकों के साथ बैठक आहूत कर उनके द्वारा किये जा रहे पठन-पाठन के कार्यों की जानकारी हासिल की गयी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह कार्की एवं एम०सी० पाण्डे, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रकाश टाकुली, महामंत्री लक्ष्मण कोरंगा, प्रकाश कालाकोटी, जयललिता ने अपर निदेशक के कार्यों की प्रंशसा की।
 इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page