नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के हवालबाग व द्वाराहाट ब्लॉक के कई इंटर कॉलेजों के औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया ।
अपर निदेशक श्री बलोदी ने आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शीतला खेत, राजकीय इंटर कॉलेज द्वारसौं, राजकीय इंटर कॉलेज मछखाली, पं. गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज ज्योली, राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग का निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया ।
उनके साथ इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, डॉ. ललित पाठक,मोहन सिंह लटवाल आदि शामिल थे ।