नैनीताल ।  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने विद्यालयी शिक्षा को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाये जाने के मकसद से शहीद हीराबल्लभ भट्ट राजकीय इन्टर कालेज ज्योलीकोट में अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया।

इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों की पढ़ाई के प्रति अभिभावकों को जागरूक करते हुये उनसे सुझाव लिये। अभिभावकों ने स्कूली बच्चों के बैगों को प्रति सप्ताह छानबीन करते हुये विद्यालय में मोबाइल फोन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने सहित कई सुझाव दिये।

अपर निदेशक श्री सौन ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक जनपद में विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये एक विद्यालय में जाकर अभिभावकों एवं शिक्षकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान किये जाने निर्देश दिए हैं।

ALSO READ:  वीडियो-: भारी बारिश से नैनीताल जिले की 27 सड़कें बाधित । बन्द हुई सड़कों की सूची ।

 

इसी के तहत ज्योलीकोट में उनके द्वारा अभिभावकों को बच्चों के प्रति सजग रहते हुये उनके पाठ्य सहगामी कियाकलापों से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन हेतु अभिभावकों से सुझाव भी आमन्त्रित किये गये। ए०बी० ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ भी अलग से बैठक कर उन्हें कई गुरुमंत्र दिये। उन्होंने स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों को प्रति सजग रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शिक्षकों की समस्याओं को भी सुना।

ALSO READ:  नैनीताल में 5 सितम्बर को मां नन्दा सुनन्दा के डोला विसर्जन के दिन का पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य के०एस० बुदियाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह जीना, निर्मला भट्ट, दीवान सिंह अधिकारी, वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, योगेश जोशी, मीरा देवी, मनीषा पांडे आदि मौजूद थे ।

 

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page