रानीखेत ।उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षाओं का गुरुवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल लीलाधर व्यास ने अल्मोडा जनपद के आधा दर्जन बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मण्डल में बोर्ड परीक्षाये शान्तिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही हैं।
ए०डी० ने बताया गुरुवार को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान तथा इन्टरमीडिएट में भौतिक विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित हुई। हाईस्कूल की परीक्षा प्रातः 1 बजे से 11 बजे तक तथा इन्टरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक संचालित हो रही है। ए०डी० ने रा०इका० भुजान, राइका जैनोली, रा इन्टर कालेज ख़िरखेत, रा०इ०का० देवलीखेत, रा०इ०का० मंडलकोट आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया और प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के कक्षा-कक्षों में जाकर परीक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिये जनपदीय एवं खण्ड स्तर के अधिकारी भी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला प्रेम चन्द्र काण्डपाल, यशोदा आर्य, रेखा मेहता आदि थे । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल लीलाधर व्यास ने इन्टर कालेज खिरखेत में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षण सहगामी किया कलापों का गहनता से परीक्षण किया । उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में शिक्षण सहगामी कियाकलापों के लिये बनायी गयी व्यवस्थाओं एवं स्वच्छता तथा सौन्दर्यीकरण के लिये प्रधानाचार्य मोहन सिंह मेहरा की प्रशंसा की। इन्टर कालेज खिरखेत में वर्तमान में 231 छात्र/छात्रायें अध्ययनरत है।