नैनीताल ।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल लीलाधर व्यास ने बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज नैनीताल का औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से बोर्ड परीक्षाफल में सुधार लाये जाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के फलस्वरूप अनुपातिक रूप से विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा जिन विद्यालयों का परीक्षाफल गत वर्ष न्यून रहा है. वह विद्यालय परीक्षाफल में सुधार लाये जाने हेतु अपेक्षित प्रयास करें ।
ए डी ने रा इ० का ० नैनीताल में कम छात्र संख्या होने पर चिन्ता जाहिर की। विद्यालय में वर्तमान में 129 छात्र अध्ययनरत है। निरीक्षण तिथि को 45 छात्र अनुपस्थित होने पर उनके द्वारा अफसोस व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा बच्चों को विद्यालय आने के लिये प्रोत्साहित करते हुये बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देते हुये उनकी उपस्थिति पर भी प्रतिदिन ध्यान दिया जाय। इस दौरान उनके द्वारा कक्षा-कक्षों में जाकर शिक्षण कार्य का जायजा भी लिया। अपेक्षाकृत बच्चों प्रश्नों के सही जवाब नहीं दे पाये । उनके द्वारा शिक्षकों से और मेहनत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा शिक्षक बच्चों को गत वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल कराते हुये प्रश्नपत्रों के नमूनों के बारे में अवगत करायें। शिक्षक अपने विषयों के प्रति पांरगत रहते हुये बच्चों के शिक्षण कार्य में विशेष ध्यान दें। अपर निदेशक ने कहा शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में बच्चों के लिये पठन-पाठन की विशेष रणनीति तैयार की जाय, ताकि बच्चे पठन-पाठन से दूर न रह सके। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालयों में वायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति ली जानी अनिवार्य है। प्रधानाचार्य इस पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, हिमांशु रावत आदि थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page