अपर निदेयर माध्यमिक शिक्षा कुमाऊ मण्डल नैनीताल लीलाधर व्यास ने सोमवार का विकासखण्ड द्वाराहाट के कई विद्यालयो का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया । उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों का विवरण बोर्ड पर चस्पा होना चाहिए ।
उन्होंने जीजीआईसी उभ्याडी में शिक्षको की कमी को देखते जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा से अतिथि शिक्षको की तैनाती किये जाने के निर्देय दिये ।
ए.डी. ने राजकीय इंटर कॉलेज उभ्याडी, रा. हाईस्कूल कुमाल्टा,रा इ का द्वाराहाट, रा कन्या इंटर कालेज द्वाराहाट का निरीक्षण कर बच्चों को पठन-पाठन भी कराया । स्कूली बच्चों से कई प्रश्नो के सवाल जवाब किये । उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय से विज्ञान वर्ग से मान्यता है किन्तु वर्तमान में वहाँ पर कला वर्ग की कक्षाएं ही संचालित हो रही हैं ।
उन्होंने प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय के समय पर उपस्थित होकर शिक्षण कार्य सुनिश्चित करें । उन्होंने इस दौरान शिक्षकों से शैक्षिक संवाद भी किया। जिसमें सभी शिक्षकों से अपेक्षा की गयी कि राजकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं के पंजीकरण में वृद्धि की जाए । जिसमें शिक्षक व कर्मचारियों को योगदान देना होगा। विद्यालयी के भौतिक रखरखाव के लिए भी सभी से सचेत होना होगा। उन्होंन जीर्ण शीर्ण भवनो मे शिक्षण कार्य कदापि न करने के निर्देश दिए । इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी शामिल थे ।