नैनीताल । “तृतीय श्री गोविन्द सिंह बिष्ट एडवोकेट स्मृति नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता” सम्पन्न हो गई है । जिसके युगल वर्ग में वीरेंद्र साह व साकेत वर्मा की जोड़ी व एकल वर्ग में साकेत वर्मा विजेता बने। यह प्रतियोगिता स्व.गोविंद सिंह बिष्ट के परिवार व न्यू क्लब द्वारा आयोजित की गई ।
शनिवार को युगल मुकाबलों में पहले सेमी फाइनल में प्रदीप मेहता/रजत टंडन की जोड़ी ने दीवान/नरेंद्र की जोड़ी को 14-12, 11-9, 11-7 के अंतर से हराया। दूसरे सेमी फाइनल में वीरेंद्र साह/साकेत वर्मा की जोड़ी ने महिराज बिष्ट/शैलेश साह की जोड़ी को 11-8, 11-8, 11-4 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। युगल फाइनल मैच में वीरेंद्र साह/साकेत वर्मा की जोड़ी ने प्रदीप मेहता
/रजत टंडन की जोड़ी को 11-8, 11-4, 11-6 के अंतर से हरा कर खिताब अपने नाम किया
एकल मुकाबलों में पहले सेमी फाइनल में प्रदीप मेहता ने महिराज बिष्ट को 12-10, 11-8, 11-2 के अंतर से हराया। दूसरे सेमी फाइनल में साकेत वर्मा ने शैलेश साह को 13-11, 7-11, 11-4, 11-1 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। एकल फाइनल मैच में साकेत वर्मा ने प्रदीप मेहता को 8-11, 11-5, 11-3, 11-6, 11-8 के अंतर से हरा कर खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्य ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में श्रीमती देवकी बिष्ट, डॉ० मेलकानी, डॉ० मनोज बिष्ट, योगेश साह, आलोक साह, कमलेश तिवारी, पारुल बिष्ट, नीतू साह, आकांशा साह, जयति, नागपाल, समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के संचालन में चंदन बिष्ट, शैलेश साह, दिव्यांशु साह, वीरेंद्र साह, रितेश साह, नागपाल आदि खेलप्रेमियों का विशेष सहयोग रहा।