नैनीताल । नैनीताल जिला कोर्ट के राजेश चन्दोला को उत्तराखण्ड शासन न्याय विभाग द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व ) कुमाऊं मण्डल नैनीताल नियुक्त किया गया है ।
उनकी नियुक्ति पर जिला बार के पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ओंकार गोस्वामी, मनीष जोशी, नीरज साह, जिला बार के पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह मौनी, पूर्व उपाध्यक्ष तरुण चन्द्रा, . मौहम्मद बिलाल, राजन भैसोडा, संजय त्रिपाठी, सारिक, घनानन्द बर्थवाल, बार के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, डी जी सी सुशील शर्मा व अन्य ने बधाई दी है ।
उल्लेखनीय है कि राजेश चन्दोला विगत 30 वर्षों से अधिक समय से दीवानी व राजस्व के मामलो मे पैरवी करते रहे हैं तथा पूर्व मे लगभग 20 वर्षो तक शासकीय अधिवक्ता दीवानी पद पर भी कार्यरत रहे ।