हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में हुई बैठक । बार कौंसिल अध्यक्ष को दिया ज्ञापन ।
नैनीताल ।  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व बार काउंसिल उत्तराखंड में पहुचे कई  जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्षों, पदाधिकारियों ने बार कौंसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल को ज्ञापन देकर अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ केंद्र सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करने की मांग की ।
अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस मेहता की अध्यक्षता में बैठक कर केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में किये जा रहे संशोधन बिल 2025 के विरुद्ध अपना रोष प्रकट करते हुए संशोधन बिल को अधिवक्ता हित के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है।
     अधिवक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2025 में धारा 45बी के ज़रिए अधिवक्ता के कदाचार के लिए उत्तरदायित्व तय किए गए हैं। अगर किसी व्यक्ति को अधिवक्ता के कदाचार से नुकसान होता है, तो वह बीसीआई के नियमों के मुताबिक शिकायत दर्ज कर सकता है। जो अधिवक्ताओं के स्वतंत्र रूप से कार्य करने में एवं अपनी बात को प्रभावी रूप से प्रदर्शित करने में कुठाराघात है। संशोधन बिल की धारा 45 बी अधिवक्ताओं को स्वतंत्र रूप से कार्य करने में बाधा उत्तपन करती है। बिल संसोधन का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का करना है कि कदाचार एवं झूठी गवाही इत्यादि देने के लिए पूर्व से ही आपराधिक अधिनियम में प्राविधान है धारा 45 बी सम्पूर्ण न्याय जगत में प्रभावी न्याय देने एवं न्याय को अंतिम  छोर तक पहुँचाने में बाधा उत्पन्न करेगी।
 बैठक में बार कौंसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे सहित उधमसिंहनगर की विभिन्न बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, नैनीताल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी,सचिव संजय सुयाल, हाईकोर्ट के अधिवक्ता दीप जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, सैय्यद नदीम मून, भुवनेश जोशी, डॉ. डी के जोशी सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता मौजूद थे ।
  इधर जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के साथ ही बिल की प्रतियां जलाई । यहां अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और उन्होंने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व कानून मंत्री को ज्ञापन भेजा ।
 इस दौरान आयोजित सभा को बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी,सचिव संजय सुयाल,पूर्व अध्यक्ष मनीष जोशी, राजेन्द्र पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश बोरा, भगवत प्रसाद, बलवंत सिंह, अनिल बिष्ट, सुंदर आदि ने संबोधित किया । सभा में अधिवक्ता प्रीति साह, अनिल बिष्ट, भरत भट्ट, अखिल साह, पंकज सिंह बिष्ट, अशोक मौलखी, भानु प्रताप मौनी, मनीष कांडपाल, यशपाल आर्या, कमल चिलवाल, पंकज कुमार, शंकर चौहान, सुभाष जोशी, शिवांशु जोशी, निखिल बिष्ट, कैलाश बल्यूटिया, गिरीश चंद्र जोशी, तरुण चंद्रा, शारिक अली, नीरज गोस्वामी, चंद्रकांत बहुगुणा, निर्मल कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद तिवाड़ी, मोहम्मद खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, राजेन्द्र भैसोड़ा, उमेश कांडपाल, दीपक दानू, कैलाश रावत, दीपक पांडेय, गौरव भट्ट, सरिता बिष्ट, तारा आर्या, मुन्नी आर्या, आकांक्षा आर्या, सिम्मी कपूर, भारती आर्या, किरन आर्या, जया आर्या आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page