नैनीताल ।नगर पालिका नैनीताल के 7 नंबर वार्ड में अलमा कॉटेज हुए भू स्खलन का उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल शाह द्वारा राजस्व एवम वन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आबादी से लगे खतरनाक वृक्षों के पातन हेतु वन विभाग को निर्देशित किया गया। वन विभाग द्वारा सभी 6 खतरनाक वृक्षों की काट के हटा दिया गया है । मौके पर स्थित नाला संख्या 21 में आए मलवे को हटाने हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है । क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान किसी भी भवन भवन को क्षति होना नही पाया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में खतरे वाले भवनों को चिन्हित किए जाने हेतु राजस्व उप निरीक्षक को निर्देशित किया गया है एवम निकटम ब्रेसाइड विद्यालय को आपदा की स्थिति में राहत शिविर के रूप में चिन्हित किया गया है।