नैनीताल । मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटर के सत्यापन हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के क्रम में डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉऊ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा कुमॉऊ परिक्षेत्र के सभी छः जनपदों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु सभी जनपद प्रभारियों को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त क्रम में कुमॉऊ परिक्षेत्र के सभी जनपदों द्वारा जनपद के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्ष की एक संयुक्त टीम गठित कर सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए सभी होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटरों की चैकिंग करते हुए जिन होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटर में अनियमितताएं पायी गई, उनके संचालकों के विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम* के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा कई नियम विरूद्ध संचालित किये जा रहे होटल/रिजॉर्ट आदि सील किये गये तथा होटल/रिजॉर्ट स्वामियों को नोटिस प्रेषित किये गये ।
⏩⏩कुमॉऊ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के अन्तर्गत सत्यापन अभियान के तहत अब तक की गयी कार्यवाही-:
✳️ कुमाऊं परिक्षेत्र के कुल होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस आदि की संख्या-2116
👉🏼होटल-1024
👉🏼रिजॉर्ट-253
👉🏼होमस्टे-793
👉🏼स्पा सेंटर-46
✳️कुल होटल/रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि का विवरण जिनमें चैकिंग की गयी-1495
👉🏼होटल-901
👉🏼रिजॉर्ट-240
👉🏼होमस्टे-327
👉🏼स्पा सेंटर- 27
✅ कुल रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि जिनके विरूद्ध अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गयी-133
👉🏼होटल-96
👉🏼रिजॉर्ट-19
👉🏼होमस्टे-14
👉🏼स्पा सेंटर- 04
✅ कुल होटल रिसोर्ट की संख्या जिनके विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्यवाही की गई -52
✅कुल होटल रिसोर्ट की संख्या जिनके विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कार्यवाही की गई -26
✅ कुल होटल रिसोर्ट की संख्या जिनको नोटिस दिए गए-58
✅उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत अब तक वसूली गयी कुल चालानी धनराशि- 1,44,500 रू0
✅कुल सीज किये गये होटल/रिजॉर्ट की संख्या- 08
✅ होटल,रिसोर्ट, गेस्ट हाउस आदि में कार्यरत कुल कर्मचारियों की संख्या-9444
👉🏼कुल पुरुष कर्मचारी-8623
👉🏼कुल महिला कर्मचारी-821
✅अभियान के दौरान अब तक सत्यापन कराये गये कुल होटल/रिजॉर्ट आदि के कर्मचारियों की संख्या-7243
❇️जनपद नैनीताल-4549
❇️जनपद-अल्मोड़ा- 579
❇️जनपद बागेश्वर- 271
❇️जनपद पिथौरागढ़ – 427
❇️जनपद चम्पावत-258
❇️ जनपद ऊधमसिंहनगर-1159
*मीडिया सैल,*
*कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल*